शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 26 जून 2010 (00:51 IST)

पाक में प्रभावी सरकार जरूरी-ओबामा

पाक में प्रभावी सरकार जरूरी-ओबामा -
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि पाकिस्तान में एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो वहाँ संचालित हो रहे आतंकवादी संगठनों को नेस्तनाबूद करने के लिए अमेरिका के साथ प्रभावी तरीके से काम करे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह आतंकवादी संगठन अफगानिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। ओबामा ने अलकायदा और उससे जुड़े संगठनों को तबाह करने के अपने लक्ष्य को दोहराते हुए कहा कि हमें सुनिश्चित करना होगा कि पाकिस्तान में ऐसी सरकार हो, जो इन नेटवर्कों को खत्म करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करे।

उन्होंने कहा कि हम इसी कारण से वहाँ (अफगानिस्तान में) अग्रिम मोर्चे पर हैं क्योंकि उस क्षेत्र से किए गए हमले में 3000 अमेरिकी नागरिकों की जान गई थी। व्हाइट हाउस में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए जरूरी है कि हमारे साथ एक स्थिर अफगान सरकार हो और इन नेटवर्कों को खत्म करने के लिए हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि हमारे साथ प्रभावी तरीके से काम करने वाली पाकिस्तान सरकार हो। (भाषा)