गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 23 जून 2010 (14:58 IST)

आतंकवाद का खात्मा करना होगा-मनमोहन

आतंकवाद का खात्मा करना होगा-मनमोहन -
FILE
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने वर्ष 1985 में एयर इंडिया के कनिष्क विमान में हुए बम धमाके की वारदात को सबसे बर्बर हरकत करार देते हुए कहा कि दृढ़निश्चय के साथ साझा कार्रवाई के जरिये आतंकवाद का खात्मा करना होगा।

प्रधानमंत्री ने कनिष्क विमान हादसे की 25वीं बरसी पर कहा कि वह एक लोमहर्षक घटना थी जिसने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। मैं आतंकवाद के सबसे बर्बर कृत्य के शिकार लोगों को बहुत दुखी मन से उनके परिजन के साथ श्रद्धांजलि दे रहा हूँ।

मनमोहन ने कहा कि कोई भी धर्म, मत या कारण ऐसी अमानवीय हरकत को जायज नहीं ठहरा सकता।

उन्होंने कहा कि इस मौके पर हमें दृढ़ निश्चय और साझा कार्रवाई करके आतंकवाद से मुकाबले और उसके खात्मे के लिए खुद को फिर से समर्पित करना चाहिए।

गौरतलब है कि 23 जून 1985 को उड़ान के दौरान कनिष्क विमान में बम विस्फोट हो गया था और वह अटलांटिक महासागर में गिर गया था। उस घटना में विमान में सवार सभी 329 यात्री तथा चालक दल के सदस्यों की मृत्यु हो गई थी। (भाषा)