शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

अपने खर्चे कम करेंगी ब्रिटेन की महारानी

अपने खर्चे कम करेंगी ब्रिटेन की महारानी -
ब्रिटेन की महारानी देश में जारी वित्तीय संकट के मद्देनजर इस साल अपने खर्च में करीब दो लाख पौंड की कटौती करेंगी।

‘डेली एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक बकिंघम पैलेस में कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। महल में पिछले एक दशक के दौरान कर्मियों की संख्या 15 से बढ़कर 300 हो गई है।

पिछले वर्ष अपने खर्च के 4.9 प्रतिशत वृद्धि के साथ एक करोड़ 44 लाख के बजाय एक करोड़ 51 लाख पौंड हो जाने के बाद महारानी अपने खर्चे कम करने को लेकर दबाव में हैं।

महारानी के वित्त संबंधी मामलों के प्रभारी सर एलन रीड का सालाना वेतन एक लाख 80 हजार पौंड है जबकि उनके निजी सचिव क्रिस्टोफर गीड की तनख्वाह एक लाख 46 हजार पौंड है।

रॉयल ट्रस्टीज की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों का वेतन ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से ज्यादा है। कैमरन को एक लाख 42 हजार 500 पौंड मिलते हैं। (भाषा)